LIC Jeevan Pragati Plan: इस खास स्कीम में 200 रुपया रोजाना जमा करने पर मिलेंगे 28 लाख रुपया, बवाल है ये स्कीम

LIC Jeevan Pragati Plan: दोस्तों, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भविष्य के लिए काफी अच्छे बीमा प्लान को चलाती हैं, इन्ही मैं से एक योजना एलआईसी जीवन प्रगति योजना हैं। जिसमे आपको रोजाना 200 रुपया का निवेश करना होता है, इस योजना के द्वारा आपको 20 सालो तक निवेश करना होता है, फिर आपको एक साथ 28 लाख रुपया दिया जाता है.

जीवन प्रगति योजना एक निवेश करने का अच्छा विकल्प है, जो एलआईसी की स्कीम में कम निवेश में एक बहुत ही अच्छा रिटर्न्स देती है, हम आपको इस लेख में LIC Jeevan Pragati Plan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, इसमे आपको कितना ब्याज और कितना निवेश कितने समय के लिए करना पड़ता है.

What is LIC Jeevan Pragati Plan ?

LIC Jeevan Pragati Plan को एलआईसी के द्वारा चलाया जा रहा है, यह योजना उन लोगो के लिए बेहद खास है, जो लंबे समय तक के लिए अपना रुपया को निवेश करना चाहते है, या फिर रिटायरमेंट के लिए निवेश करना चाहते है, तो यह योजना बेहद ही खास हैं. यह योजना में निवेश करने पर आपकी मैच्युरिटी में कम जोखिम के साथ यह स्कीम आपको अच्छा ब्याज देती है. आप LIC Jeevan Pragati Plan में निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर एलआईसी एजेंट से एक बार परामर्श जरूर ले.

जीवन प्रगति प्लान की विशेषताएं

जीवन प्रगति स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी आयु 12 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस एलआईसी की स्कीम में कम से कम 12 साल और अधिकतम 20 साल के लिए ही आप निवेश कर सकते है. इसमे आप कम से कम 1,50,000 रुपया का निवेश कर सकते है, लेकिन इसमे अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नही है.
इस योजना में आप 3 तरह से निवेश कर सकते है, जैसे तीन महीने, छह महीने और एक साल के हिसाब से आप योजना में निवेश कर सकते है.

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान की ब्याज दरें

LIC Jeevan Pragati Plan में अगर आप निवेश करते है, तो आपको कितना ब्याज मिलता है, यह हम आपको बताने वाले हैं। इस योजना में आपको 200 रुपया रोजाना और एक महीने में 6000 रुपया का निवेश कर सकते है, यह एक साल में 72,000 रुपया का इस योजना में निवेश होता हैं, अगर आप बीस साल के लिए निवेश करते है, तो आपको 14,40,000 रुपया का टोटल निवेश करते है, जो आपको 20 साल बाद रिटर्न्स के साथ 28 लाख रुपया एकमुश्त मिलता है.

LIC Jeevan Pragati Plan: इस खास स्कीम में 200 रुपया रोजाना जमा करने पर मिलेंगे 28 लाख रुपया

अगर इस योजना के लाभार्थि की अचानक मौत हो जाती है, तो पॉलिसी धारक के परिवार को योजना का लाभ मिल जाता है, और इसमे निवेश की राशि का ब्याज दर पांच साल में ही जुड़ती है।

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान का लाभ

LIC Jeevan Pragati Plan में अगर आप निवेश करते है, तो यह स्कीम आपके पैसो को सुरक्षित रखती हैं, इस स्कीम में आपका निवेश पैसा डूबने का खतरा नही रहता हैं, आपको इसमे गारंटी अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है, आप इस एलआईसी की योजना में अपने बचत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं.

एलआईसी की इस स्कीम में आप भविष्य के लिए निवेश करते है, इसमे आपको बीमा की भी सुविधा मिलती है। एलआईसी की प्रगति प्लान में आप लंबे समय के साथ अपने रिटायरमेंट भविष्य को उज्ज्वल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमे निवेश करने के दौरान पैसो का खतरा नही रहता है। यह निवेश स्कीम रिटायरमेंट के लिए एक अच्छी निवेश योजना है।

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान कैसे ले ?

अगर आप एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में निवेश करना चाहते है, तो आप अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय या अधिकृत एजेंट के द्वारा इस स्कीम में निवेश कर सकते है। एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में निवेश करने से पहले आप इस पॉलिसी की सभी नियम और शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है।

यह भी पढ़े – Parivarik labh yojana check status: अब आप ऐसे चेक कर पाएंगे पारिवारिक लाभ योजना का स्टेटस, जाने स्टेप बाय स्टेप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment