Instagram Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप अभी तक Instagram पर Reels ही देख रहे है, जानिए इससे पैसे कमाने के तरीके

Instagram Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Instagram की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, परंतु आपको नहीं पता Instagram से पैसे कैसे कमाए? तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए। Instagram को अधिकतर लोग Reels और वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं,

लेकिन आप Instagram से पैसे भी कमा सकते हैं। परंतु पैसे कमाने के लिए आपको Instagram पर सही स्टेप्स को फॉलो करना होगा और Instagram से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, यह आपको जानना होगा। यदि आप Instagram से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़िए। इस लेख में हम आपको चार Instagram से पैसे कमाने के तरीके बताएंगे।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024

Instagram पर 6 बिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं, जिसमें से 98% लोग Instagram पर फोटो और वीडियो देखने के लिए ही Instagram को इस्तेमाल करते हैं। परंतु इसमें से 2% लोग ऐसे हैं, जो Instagram को अब पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यदि आपने अभी तक Instagram को सिर्फ वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल किया है, तो अब आप Instagram से पैसे कमाने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

Paisa Jitne Wala Game 2024

Instagram से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, परंतु Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Instagram पर Professional Account बनाना होगा। यदि आपके पास पहले से Instagram Account है, तो अपने Account को आप Professional Account में कन्वर्ट कर लीजिए। उसके बाद आप अपनी Instagram ID पर अपनी खुद की Reels और वीडियो बनाकर अपलोड कीजिए। यदि आप नहीं जानते कि किस तरह की वीडियो बनाएं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Instgram पर किस तरह की वीडियो बनाए ?

Instagram पर आप किसी भी प्रकार की वीडियो को बनाकर अपलोड कर सकते हैं, परंतु यहां पर टाइम की लिमिटेशन लगाई गई है। आपको सिर्फ 30 सेकंड की ही वीडियो Instagram पर बनाकर अपलोड करनी होती है। तो आप अपने यूजर के लिए, अपने फॉलोवर्स के लिए Educational Videos बना सकते हैं,

तथा Informational Videos भी बना सकते हैं। और अगर आपको कोई Skill आती है, तो आप उस Skills को भी Instagram पर अपलोड कर सकते हैं। यदि आपको कोई आइडिया नहीं आ रहा है कि Instagram पर किस तरह की वीडियो बनाएं, तो मैं यहां लिस्ट में आइडियाज दे रहा हूँ, जिनको आप पढ़ सकते हैं।

  • How-To’s
  • Tutorials
  • Unboxing
  • Challenges
  • Daily Vlogs
  • Tips & Tricks
  • Q&A Sessions
  • Travel Diaries
  • Product Reviews
  • Behind the Scenes

Instagram से Paise कमाने के 4 ज़बरदस्त तरीके

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके आप एक-एक करके विस्तार से पढ़िए।

पहला – Instagram पर Sponser करके पैसे कमाए

Instagram की मदद से Sponsorship करके पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। परंतु Instagram पर Sponsorship से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपनी Instagram ID पर 10,000 Followers Complete करना होगा।

इसके बाद, आपको अपने Account में Email ID को लिख देना है। जब आपके 10,000 Followers Complete हो जाएंगे, तो जिसको भी आपसे Product को Promote करवाना होगा, वह आपकी Email ID पर Contact करेगा।

इसके बाद, आपको Email ID की मदद से Contact करके उससे अपनी Deal कर लेनी है और पहले आपको Promotion के पैसे ले लेने हैं। उसके बाद आपको उसका Product Promote करना है। शुरुआत में आपको ज्यादा Sponsors प्राप्त नहीं होंगे,

तो आप शुरुआत में खुद YouTube Channel के Owner को या Website Owner को भी Contact कर सकते हैं और उनकी Website या Channel को Promote करके पैसे कमा सकते हैं।

दूसरा – Instagram से Course सेल करके पैसे कमाए

यदि आपको कोई Skill आती है, जैसे कि Video Editing, Graphic Designing, या आपको MS Word या Excel कुछ भी सही से आता है, तो आप इसे Video के Form में Course के रूप में तैयार कर लें। इसके बाद, आप अपनी Instagram की मदद से अपने Course को Promote करें और उसे Sel करके पैसे कमाएं।

तीसरा – Instagram पर बोनस प्राप्त करके पैसे कमाए

Instagram में Influencer के लिए एक नया Feature लॉन्च किया गया है, जिसमें Instagram खुद उन लोगों को पैसे देता है, जो Instagram पर Videos बनाकर Upload करते हैं। यदि आपके Instagram पर अच्छे खासे Followers हो चुके हैं और आपको भी लाखों में Views आते हैं,

परंतु आपके पास कोई Sponsor नहीं है और आप कोई Course नहीं Sell कर रहे हैं, तो Instagram आपको खुद Bonus के रूप में पैसे देगा। इस पैसे को आप सीधे अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं और Bonus प्राप्त करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। परंतु Bonus प्राप्त करने के लिए आपके Instagram ID पर लाखों में Views आने चाहिए, तभी आपको Bonus मिलेगा।

चौथा – Instagram से Affiliate Markting करके पैसे कमाए

Instagram पर आप Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए पहले आपको Amazon, Flipkart, या Click Bank जैसी कंपनियों के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद, आपको इन कंपनियों के Product Links निकालकर उन्हें Promote करना होगा।

Product Links को आपको अपने Videos में देना होगा। जब आपके Links से कोई यूजर उस Product को खरीदेगा, तो आपको Product का कुछ Percent हिस्सा मिलेगा। जितने ज्यादा लोग उस Product को खरीदेंगे, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी। इस तरह से आप अपनी Instagram ID पर अलग-अलग प्रकार के Products को Promote करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment